सरगुजा

अम्बिकापुर, 15 मार्च। कोतवाली थाना में गत 27 फरवरी की रात आरक्षक हुए मारपीट की घटना में अंबिकापुर महात्मा गांधी वार्ड 20 के पार्षद दीपक मिश्रा का नाम एफआईआर से हटाने सर्व ब्राह्मण समाज अंबिकापुर द्वारा सोमवार को सरगुजा एसपी टीआर कोसीमा को ज्ञापन सौंपा गया है। समाज ने कहा कि दीपक मिश्रा के नाम जबरन एफआईआर होने से ब्राह्मण समाज में काफी आक्रोश है।
ज्ञापन में बताया गया कि पार्षद दीपक मिश्रा निर्वाचित जनप्रतिनिधि है। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना जनप्रतिनिधि की हैसियत से गए हुए थे न कि मारपीट करने। उनके द्वारा दोनों पक्षों को कानून के दायरे में रहकर कार्य करने का समझाइश दिया गया था। पुलिस उनके ऊपर किस चीज को आधार बनाकर एफआईआर दर्ज कराई है, वह समझ से परे है।
ब्राह्मण समाज ने कहा कि राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर व घटना के समय उपस्थित नहीं होने पर भी उनका नाम एफआई आर में डाला गया है। समाज के लोगों ने कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच कर पार्षद दीपक मिश्रा का नाम एफआई आर से विलोपित किया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सत्येंद्र तिवारी, युवा अध्यक्ष सतीश तिवारी, कोषा अध्यक्ष रविंद्र तिवारी,आलोक दुबे,कौशलेंद्र तिवारी, विकास पांडे,अजीत तिवारी, विनय पांडे,अरुण चौबे, अनुज दुबे,मनोज तिवारी,कंचन दुबे,दिना तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।