सरगुजा

पिकअप की टक्कर, बाइक सवार एक की मौत, दो गंभीर
15-Mar-2021 8:03 PM
 पिकअप की टक्कर, बाइक सवार एक की मौत, दो गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 15 मार्च। खडग़वा चौकी अंतर्गत केरता शक्कर कारखाना के समीप पिकअप की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों में एक की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है।

जानकारी के अनुसार प्रतापपुर मदन नगर निवासी धरम साय (26 वर्ष) रविवार की सुबह 7 बजे गांव के प्रदीप और मंगल के साथ बिना किसी को बताए घर से निकला था। केरता शक्कर कारखाना के पास पिकअप की टक्कर से मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक घायल हो गए। घायलों को स्थानीय पुलिस ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां रात 11 बजे धरम साय की मौत हो गई, अन्य दोनों युवकों का उपचार जारी है।


अन्य पोस्ट