सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 15 मार्च। आज आजाद सेवा संघ के सरगुजा जिलाध्यक्ष रचित मिश्रा के निर्देश पर कार्यकर्ताओं के द्वारा संत गहिरा गुरु विवि के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपकर ऑफलाइन तरीके से फॉर्म भरवाने मांग की गयी। जिस पर कुलसचिव के द्वारा तुरंत आजाद सेवा संघ की मांग को पूरा किया गया।
आजाद सेवा संघ ने ज्ञापन में बताया कि कई छात्र ऐसे भी हैं जो ग्रामीण इलाकों से हैं और बहुत से छात्रों का रिवैल्युएशन का रिजल्ट अभी हाल ही में ही विश्वविद्यालय के ऑफिशियल वेबसाइट पर दर्शाया गया है और वह छात्र विशेष परीक्षा का फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं, इसलिए आज़ाद सेवा संघ के कार्यकर्ताओं के द्वारा ज्ञापन सौंपकर मांग की गयी कि उन छात्रों फिर से एक मौका दिया जाए और उन छात्रों का ऑफलाइन तरीके से फॉर्म भरवाया जाए जिससे छात्रों का भविष्य खराब ना हो।
कुलसचिव के द्वारा तुरंत आजाद सेवा संघ की मांग को पूरा किया गया और आश्वासन दिया कि जो छात्र विशेष परीक्षा का फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं वह लोग ऑफलाइन तरीके से फॉर्म भर सकते है। आप सभी छात्रों को विश्वविद्यालय में जाकर अपना ऑफलाइन तरीके से फॉर्म भर लें।
ज्ञापन सौंपते समय सुशांत दास,शोएब अली,रवि गुप्ता,रणवीर सिंह,रोशन सोनी आदि उपस्थित रहे।