सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 15 मार्च। कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में जनसम्पर्क विभाग द्वारा राज्य शासन की योजनाओं पर आधारित फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन जिले के सभी विकासखण्डों के बड़े हाट-बाजारों में किया जा रहा है। इसी क्रम में 13 मार्च को उदयपुर जनपद पंचायत अंतर्गत साप्ताहिक बाजार डांडगांव में फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर लगाई गई। फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का अवलोकन सरपंच सहित बाजार आए आस-पास के ग्रामीणों ने किया।
डांडग़ांव के सरपंच रनसाय पैकरा ने छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि प्रदर्शनी से शासन की योजनाओं तथा विकास कार्यों से ग्रामीण रू-ब-रू होकर जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। इसके साथ ही जिले में हो रहे विकास कार्यों से भी अवगत हो रहे है ।
इस दौरान आरएईओ जीबी आडिल्य, नरेश केरकेट्टा, आरएस पैकरा,रामप्रकाश, घाटबर्रा के ननकाराम, बकालो के कल्याण सिंह,रंजीत सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन जन कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, संबल सहित अन्य प्रचार सामग्रियों का वितरण किया गया।