सरगुजा

सरगुजा के 17 हजार नवीन हितग्राहियों के घरों में बनेंगे शौचालय
15-Mar-2021 6:41 PM
 सरगुजा के 17 हजार नवीन हितग्राहियों के  घरों में बनेंगे शौचालय

अम्बिकापुर, 15 मार्च। जिला के मुख्य कार्यापालन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने बताया है कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस -2 के तहत जिले के 7 जनपद पंचायतों के 17 हजार 595 नवीन पात्र हितग्राहियों के घरो में व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण किया जाएगा । उन्होंने शौचालय निर्माण हेतु नवीन पात्र हितग्राहियों का बैंक पासबुक व आधार कार्ड की छांयाप्रति जिला पंचायत को उपलब्ध कराने तथा एमआईएस के एन्ट्री मॉड्यूल पी.एम-12 में प्रविष्टी किए गए नवीन पात्र हितग्राहीवार प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जनपद स्तर से जारी करते हुए स्वीकृत शौचालय निर्माण कार्य को शासन द्वारा निर्धारित मापदण्ड अनुरुप गुणवत्तायुक्त पूरा कराकर शतप्रतिशत उपयोग सुनिश्चित कराने के निर्देश जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिया है।


अन्य पोस्ट