सरगुजा

शादी का झांसा देकर रेप, गिरफ्तार
14-Mar-2021 8:12 PM
 शादी का झांसा देकर रेप, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 14 मार्च। थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर रेप के मामले में एक आरोपी को जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने थाना राजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुधीर तिर्की उम्र 45 वर्ष निवासी बुवाबगीचा थाना राजपुर वर्ष 2018 से 2020 तक शादी का झांसा देकर कई बार रेप करता रहा। पीडि़ता के द्वारा शादी करने की बात कहने पर विवाहित होने की बात कहते हुए इंकार कर दिया। जिसके बाद पीडि़ता ने मामले की रिपोर्ट राजपुर थाने में दर्ज कराई। पीडि़ता के रिपोर्ट पर राजपुर पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।

पुलिस ने आरोपी सुधीर तिर्की काटासारू थाना दुलदुला जिला जशपुर को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सुधीर तिर्की खिलाफ धारा 376 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,  जहाँ से उसे जेल भेज दिया है।


अन्य पोस्ट