सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 14 मार्च। शहर में सिलसिलेवार मोटरसाइकिल व स्कूटी चोरी करने वाले दो युवकों को गांधीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 7 नग मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी युवक पिछले एक साल से शहर में घूम-घूम कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी की सभी वाहन को प्रेमा कॉलोनी गांधीनगर में छुपाकर बिक्री करने के लिये रखे थे और ग्राहक की तलाश कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
14 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपनेजर एक्का उर्फ मनीजर प्रेमा कॉलोनी अपने साथी राहुल उर्फ शिनदन कश्यप विसुनपुरा बिहार हा.म. जशपुर का चोरी की मोटर साइकिल प्रेमा कॉलोनी गांधीनगर में छुपाकर बिक्री करने के लिये ग्राहक तलाश रहा है। थाना प्रभारी द्वारा तत्काल मौके पर सूचना तस्दीकी हेतु पेट्रोलिंग पार्टी को रवाना किया गया, जो मौके पर जाकर उक्त दोनों आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ पर दोनों ने बताया पिछले साल से लगातार बुधवारी बजार अजिरमा से 4 मोटर सायकल, अम्बेडकर चौक गली से 1 नग मोटरसाइकिल,कन्या परिसर रोड से 2 नग मोटर सायकल, भागवानपुर खुर्द से 1 नग स्कूटी की चोरी की थी।
पुलिस ने दोनों आरोपियों से कडा़ई से पूछताछ किया तो आरोपी मनीजर उर्फ अपनीजर तथा उसके साथी राहुल उर्फ के द्वारा 7 नग मोटरसाईकल एवं 1 स्कूटी चोरी कर प्रेमा कालोनी में छुपा कर रखा जाना बताया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।