सरगुजा

टुल्लू पंप चोरी करने वाले दो बंदी
14-Mar-2021 8:10 PM
  टुल्लू पंप चोरी करने वाले दो बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 14 मार्च। ग्राम अमदरी में हुए टुल्लू पंप की चोरी के मामले को पुलिस ने महज चौबीस घंटों के अंदर सुलझा लिया है। पुलिस ने चोरी के आरोपी सरदयाल अमदरी जिला बलरामपुर एवं सोमनाथ बिलमा ब्यौरा सरगुजा को चोरी किये गए पंप सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार प्रार्थी रामविलास नगेशिया अमदरी निवासी एवं प्रार्थी विनोद अमदरी ने 12 मार्च 2021 को थाना में रिपोट दर्ज कराया कि वह कृषि कार्य हेतु 1.5 एचपी का टुल्लु पम्प  खरीदा था जिसे घर के डाँड़ के पास स्थित बांध के उपर सिचाई के लिए लगाया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर राजपुर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।

पुलिस द्वारा लगातार प्रयास करने पर मुखबिर से सूचना मिला कि आरोपी शोभनाथ राम के घर में चोरी का पम्प है। सूचना पर पुलिस तत्काल छापेमारी की कार्यवाही कर शोभनाथ को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 01 टुल्लु पम्प बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 379 के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।


अन्य पोस्ट