सरगुजा

देवगढ़ मेले में दुकानदारों व पुलिस से अभद्र व्यवहार, धमकी, एक नाबालिगसहित 5 गिरफ्तार
14-Mar-2021 8:10 PM
  देवगढ़ मेले में दुकानदारों व पुलिस से अभद्र व्यवहार, धमकी,  एक नाबालिगसहित 5 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 14 मार्च। देवगढ़ मेले में व्यवसायियों एवं दुकानदारों सहित अन्य व्यक्तियों व पुलिस आरक्षक से अभद्र व्यवहार करने और जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय कार्य में व्यवधान पैदा करने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित पांच लोगों को पकड़ा है। मामले में अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने एक राय होकर लाठी डंडा से देवगढ़ मेला के व्यवसायियों एवं दुकानदारों तथा मेला देखने आये व्यक्तियों से अभद्र व्यवहार व छींटाकशी किया था। आमजनों की शिकायत पर ड्यूटी पर थाना उदयपुर के तैनात आरक्षक सिकन्दर आलम को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। इसके साथ-साथ शासकीय कार्य में व्यवधान भी डाला।

आरक्षक सिकन्दर आलम के रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 147, 186, 189, 506 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जानकारी एसपी-एएसपी को दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर एसडीओपी ग्रामीण श्रीमती चंचल तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों को तत्काल पकडऩे हेतु लगाया गया। आरोपी जामडीह निवासी तुलेश्वर सिंह पैकरा 21 वर्ष, ग्राम कलचा निवासी विकास कुमार पैकरा 21 वर्ष, सत्यनारायण सिंह 28 वर्ष और ग्राम जमगला लखनपुर निवासी चमन नारायण सिंह 22 वर्ष सहित एक अपचारी बालक को पुलिस ने पकड़ लिया है। प्रकरण में पुलिस ने बारीकी से पूछताछ की तो पकड़े गए लोगों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। प्रकरण में अन्य आरोपी फरार है जिनकी पता तलाश की जा रही है।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा, सउनि अजीत मिश्रा, सउनि राजेन्द्र प्रताप सिंह, प्र.आर. मदन गोपाल परिहार, सतीश सिंह, आर. लाखन सिंह. सिकन्दर आलम, संजीव पाण्डेय, सतीश चौहान, कुंजलाल सोरी, विजेन्द्र कूजूर एवं थाना लखनपुर प्रभारी अपने हमराह स्टाप के साथ शामिल रहे।


अन्य पोस्ट