सरगुजा

लखनपुर, 14 मार्च।ग्राम पोड़ी मिनी स्टेडियम में आयोजित पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि जपं अध्यक्ष मोनिका सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन बीच-बीच में होते रहना चाहिए इससे खेल प्रतिभा को निखरने का अवसर मिलता है।
जपं उपाध्यक्ष अमीत सिंहदेव ने प्रतिभागी खिलाड़ीयों उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जंग अपनो से हो तो हार भी जीत होती है । अपने ब्लाक के साथ प्रदेश देश का नाम रौशन करें। विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ीयों को अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
उदयपुर क्रिकेट टीम ने 10 ओव्हर में 124 रन का स्कोर खड़ा किया जिसका पीछा करते हुए पोड़ी की स्थानीय टीम ने 9 ओव्हर में 60 रन बनाकर आल आउट हो गई । मैच 10-10 ओव्हर का खेला गया। विजेता टीम उदयपुर तथा उपविजेता टीम ग्राम पोड़ी को मुख्य अतिथि जपं अध्यक्ष मोनिका सिंह, उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव के कर कमलों से पुरस्कार वितरण किया गया । इस पूरे कार्यक्रम मे सत्येन्द्र राय, मुन्ना पाडेय,रमजान खान,रमन सिंह,सरपंच श्रीमती गीता मिंज,श्रीमती लखनी पैकरा,सरपंच नारायण सिंह, प्राचार्य विष्णु प्रसाद पैकरा,व्याख्याता चंद्रिका यादव, विनोद यादव,कर्ण सिंह जोगी,विनोद लकड़ा,रज्जू राम, जीतू राम,लम्बोदर यादव सहित शिक्षकजन ग्रामवासी काफी संख्या में उपस्थित रहे।