सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर, 13 मार्च। शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सत्र 2020-2021 का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम रजौटी में 6 से 12 मार्च तक आयोजित हुई। रासेयो विशेष शिविर में डॉ. रोहित कुमार बरगाह के नेतृत्व में 70 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के समापन कार्यक्रम में राज्य के मुख्य मुख्य अतिथि डॉ. समरेंद्र सिंह, रासेयो राज्य संपर्क अधिकारी एवं उप सचिव छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग रायपुर, विशिष्ट अतिथि डॉ. अनिल कुमार सिंह, रासेयो कार्यक्रम समन्वयक, संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा, संयुक्ता गुप्ता, अध्यक्ष जनभागीदारी समिति, रजंती केरकेट्टा सरपंच ग्राम रजौटी, रामचंद्र किंडो उपसरपंच, संस्था के प्रभारी प्राचार्य स्नेहलता खलखो, विजय गुप्ता, बालेश्वर उरांव द्वारा रासेयों के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद की छायाचित्र में दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि डॉ. समरेंद्र सिंह ने कोविड-19 के इस अवधि में सुरक्षा एवं उपाय के साथ शिविर आयोजित करने पर संस्था को शुभकामनाएं दी और कहा कि शिविर में 50 छात्रों की उपस्थिति देखकर नारी शक्ति की सक्रिय सहभागिता इस शिविर की सफलता की पहचान बताया। आज के इस समय में नारी पुरुषों से कम नहीं है। इस शिविर के माध्यम से बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण को और भी बढ़ावा देने का संदेश दिए।
डॉ. अनिल ने बताया कि स्वयंसेवकों के कारण ही महाविद्यालय एवं कार्यक्रम अधिकारी को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है जो कि छत्तीसगढ़ शासन के लिए गौरव की बात है। रासेयों के माध्यम से स्वयंसेवक निस्वार्थ भाव से कार्य करते हुए स्वयं के व्यक्तित्व का विकास करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करते हैं ।
संयुक्ता गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में समाज व राष्ट्र के लिए सेवा रासेयो एक सशक्त माध्यम है। सरपंच रजंती केरकेट्टा ने रासेयो शिविर को ग्राम रजौटी में लगाने पर खुशी व्यक्त करते हुए हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिये। स्नेहलता खलखो ने बताया कि कोविड-19 सुरक्षा एवं उपाय के लिए स्वयं सेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारी ने सक्रियता के साथ सदैव कार्य करते हुए आगे बढते रहते है। साथ ही शिविर की सफलता के लिए बधाई भी दिए।
डॉ रोहित कुमार बरगाह ,रासेयो कार्यक्रम अधिकारी ने विशेष शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किये। शिविर के दौरान रैली एवं जन जागरूकता, घर-घर जाकर संपर्क एवं स्वच्छता का संदेश स्वयं सेवको द्वारा दिये। शिविर के समापन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का रंगारंग प्रस्तुति दी गई।
समापन कार्यक्रम में गांव के वरिष्ठ नागरिक बालेश्वर उराव, विजय कुमार गुप्ता, रामचंद्र किंडो एवं महाविद्यालय शिक्षक रविंद्र कुमार भगत, रूपेंद्र कुमार,सरिता हसदा, उर्वशी भोय, वेद कुमार पैकरा एफ आर भगत एवं वरिष्ठ स्वयंसेवकों में धर्मेंद्र पैकरा ,उदय कुमार ,विनीता ,अर्चना, वंदना, रिया गुप्ता ,सबीना ,रोजी, मेला, अनिकेत ,यशवंत ,नीलेश ,खुलेश्वर और देवदत्त आदि की सहभागिता रही।