सरगुजा

मोबाइल दुकान में चोरी, एक नाबालिग समेत 2 पकड़ाए
28-Feb-2021 8:22 PM
 मोबाइल दुकान में चोरी, एक नाबालिग समेत 2 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 28 फरवरी। विगत दिनों नगर के मोबाइल दुकान में हुए चोरी में मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने एक नाबालिग सहित 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है।

   पिछले महीने 21 तारीख के दरमियानी रात्रि को शहर के ऐरा मोबाइल शॉप का ताला तोडक़र 1 लाख 40 हजार की मोबाइल किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ली गई थी, जिसकी शिकायत दुकानदार के द्वारा राजपुर थाना में दर्ज कराई गई थी। शिकायत के बाद राजपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह के द्वारा टीम गठित कर लगातार अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही थी। चोरी हुए मोबाइल की एमआई के माध्यम से लोकेशन ट्रेस कर एक अपचारी बालक के साथ एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में राजपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आरोपियों के पास से चोरी हुए 8 एंड्राइड मोबाइल भी जब्त किया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने गर्लफ्रैंड को गिफ्ट देने के लिए चोरी के वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर नगर पंचायत वार्ड 4 निवासी सत्यम रजक को धारा 457,380,34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया, वहीं अपचारी बालक को बाल सुधार गृह भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट