सरगुजा

दिव्यांग कल्लू राम को मिला मोटराइज्ड ट्राई साइकिल
26-Feb-2021 8:19 PM
 दिव्यांग कल्लू राम को मिला मोटराइज्ड ट्राई साइकिल

  अब एक दिन में कर सकेगा 40 किमी की यात्रा   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 26 फरवरी।
समाज कल्याण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग उपकरण प्रदाय योजनान्तर्गत आज जनपद पंचायत अम्बिकापुर अंतर्गत आने वाले ग्राम पोड़ी खुर्द के 33 वर्षीय निवासी दिव्यांग कल्लू राम को जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं वरिष्ठ पार्षद द्वितेन्द्र मिश्रा के द्वारा मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदान किया गया।

सायकल पाते ही कल्लू राम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि परिवार में पत्नी के साथ रहते हैं। घरेलू आवश्यक सामग्री की जरूरत पडऩे पर ट्राई सायकल नहीं होने के कारण बाजार, मेडिकल एवं अन्य सामग्री लाने-ले-जाने में दूसरे लोगों की सहायता लेना पड़ता था। अब ट्राई सायकल मिल जाने पर स्वंय आ जा सकेेंगे तथा एक दिन में करीब 40 किलोमीटर की यात्रा भी कर सकेंगे।इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण डी.के. राय सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

 

 


अन्य पोस्ट