सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर, 25 फरवरी। शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई का स्वच्छता का संदेश दिए। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोहित कुमार बरगाह के नेतृत्व में 50 सक्रिय स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के अध्ययन कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष, महाविद्यालय परिसर, चबूतरे एवं विवेकानंद गार्डन की साफ-सफाई करते हुए पौधों में खाद एवं पानी डालकर पर्यावरण को स्वच्छ एवं संरक्षण करने ग्रीन- केंपस- स्वच्छ केंपस का सपना को साकार किए।
महाविद्यालय के रासेयो स्वयंसेवको के द्वारा पांच दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मंगरेलगढ़, महाविद्यालय परिसर, ढेलसरा, कॉलेज रोड, काली मंदिर आदि स्थानों पर जाकर साफ सफाई स्वच्छता के लिए श्रमदान कर रहे हैं। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में सहयोगी शिक्षक रविंद्र कुमार भगत , रूपेंद्र कुमार, देवानंद, सरिता हसदा एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक धर्मेंद्र पैकरा, उदय कुमार ,पवन कुमार, मेला, कुमारी विनीता, वंदना, अर्चना लकड़ा, सीमा प्रधान ,अंजना, पूनम, मीना , मनीषा, आदि आदि उपस्थित होकर सक्रिय रूप से योगदान दिए।