सरगुजा

सीतापुर-मंगरेलगढ़ में स्वच्छता अभियान चला
25-Feb-2021 8:49 PM
 सीतापुर-मंगरेलगढ़ में  स्वच्छता अभियान चला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 25 फरवरी। शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर मंगरेलगढ़ में आयोजित किया गया।

 प्राचार्य शशिमा कुजूर के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोहित कुमार बरगाह के नेतृत्व में स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत मंगरेलगढ़ में विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रम किए। महाविद्यालय के 100 से अधिक सक्रिय स्वयं सेवकों ने सीतापुर प्रांगण से मंगरेलगढ़ पदयात्रा करते स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति अभियान, पॉलिथीन मुक्त एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की नारा लगाते हुए मंगरेलगढ़ पहुंचे। सबसे पहले मंगरेलगढ़ देवी की दर्शन स्वयंसेवकों ने किए। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बरगाह के नेतृत्व में मंगरेलगढ़ परिसर में फैले हुए गंदगी वाले जगहों को चिन्हित किए और दस अलग-अलग ग्रुप में बांटकर अलग-अलग स्थलों की साफ सफाई किया गया ।

 रासेयो के स्वयंसेवकों द्वारा मंदिर परिसर की सफाई करते देख मंदिर के पुजारी एवं ट्रस्ट के सदस्य गणों ने इस कार्य की सराहना किये। इस एकदिवसीय शिविर में महाविद्यालय के शिक्षक रविंद्र कुमार भगत, रूपेंद्र कुमार , देवानंद सिंह, सरिता हसदा एवं शैलेश सिंह और वरिष्ठ स्वयंसेवक धर्मेंद्र कुमार ,उदय कुमार, मेला, पवन ,जयशंकर, अर्चना लकड़ा , विनीता ,वंदना भगत, मिना, रिया गुप्ता, पूनम , रोजी , साक्षी , अरुणा प्रधान ,पूजा एक्का, मनीषा शर्मा ,सीमा प्रधान आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट