सरगुजा

जीएसटी में विसंगति, कारोबारी आज बंद रखेंगे दुकानें
25-Feb-2021 8:44 PM
   जीएसटी में विसंगति, कारोबारी आज बंद रखेंगे दुकानें

अम्बिकापुर, 25 फरवरी। जीएसटी के नये प्रावधानों में व्यापक विसंगति को लेकर कान्फीडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय नेतृत्व ने 26 फरवरी को भारत बंद करने का निर्णय लिया है जिसके समर्थन में सरगुजा में भी 26 फरवरी को व्यापर बंद रहेगा। जीएसटी में निम्नलिखित कड़े कानून बनाये गये हैं जिसके सरलीकारण करने की मांग कैट द्वारा किया जा रहा है। हड़ताल को सीईओ एसोसिएशन संघ, चार्टर्ड अकाउंटेंट सोसाइटी सहित अन्य संगठन समर्थन देंगे।

दावाकर्ताओं की हुई सुनवाई

अम्बिकापुर, 25 फरवरी। जिला स्तरीय वन अधिकार समिति द्वारा स्वप्रेरणा से निरस्त दावों की सुनवाई के पन्द्रहवें दिन विकासखण्ड मैनपाट के 15 ग्रामों के 1502 दावाकर्ताओं की सुनवाई की गई, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया है कि में 487 दावाकर्ता उपस्थित हुए एवं 373 दावाकर्ताओं द्वारा दावे के समर्थन में दस्तावेज प्रस्तुत किए।


अन्य पोस्ट