सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 23 फरवरी। फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हो जाने के बाद यूपी के युवक ने नगर की एक युवती को झांसे में लेकर ना सिर्फ रेप किया, बल्कि उसका वीडियो भी बना लिया। बाद में वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल भी करने लगा। डरी सहमी युवती ने दो बार उसे पैसे भी दिए। आखिरकार रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने युवक को शक्तिनगर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार आरोपित रविन्द्र कुमार पटेल शक्तिनगर जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। वर्ष 2018 में पीडि़ता को फेसबुक के माध्यम से दोस्ती की। जिसके बाद मैसेज में बात करते हुये उसका नंबर लेकर वाट्सअप में बातचीत करना शुरू किया। बातचीत दौरान अपने पैर का इलाज कराने के नाम पर पीडि़ता को भावनात्मक रूप से झांसा देकर अम्बिकापुर आया और उसके घर में रुका। जिसके बाद बहला फुसला कर शादी का झांसा देकर बलात्कार किया और उसका वीडियो बनाया। जिसके बाद पीडि़ता को ब्लेकमेल करते हुये पैसे की मांग किया और वीडियो वायरल करने की धमकी दिया। अश्लील वीडीयो वायरल करने के डर से युवती ने जैसे तैसे 20-25 हजार रूपये भी दे दिए। उसके बाद भी आरोपी द्वारा पीडि़ता की भाभी के मोबाइल पर अश्लील वीडियो को वायरल कर दिया। जिसके बाद पीडि़ता परेशान होकर इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई।
मामले में अपराध कायमी पश्चात् लगातार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। आरोपी के शक्तिनगर में होने की सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एक टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी व गिरफ्तारी हेतु शक्तिनगर उत्तरप्रदेश रवाना किया गया था। टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी रविन्द्र कुमार पटेल आ0 बनारसी पटेल निवासी शक्तिनगर जिला सोनभद्र उत्तरपदेश को उसके शक्तिनगर से अपने साथ लेकर थाना वापस आये। पूछताछ दौरान आरोपी द्वारा अपराध कबूल करने व आरोपी के विरुध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।