सरगुजा

एनसीसी बी-सी सर्टिफिकेट के लिए 5 दिवसीय डे कैम्प आज से
21-Feb-2021 8:40 PM
एनसीसी बी-सी सर्टिफिकेट के लिए 5 दिवसीय डे कैम्प आज से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 21 फरवरी। 28 सीजी बटालियन एनसीसी रायगढ़ के तत्वावधान में शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर में 5 दिवसीय डे कैम्प का आयोजन 22 से 26 फरवरी तक किया जा रहा है।

कोरोना महामारी की वजह से केंद्रीय स्तर पर कैम्प का आयोजन नहीं किया जा सका, इसलिए स्थानीय महाविद्यालय स्तर पर इस कैम्प की आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प बी तथा सी प्रमाण पत्र के लिये पात्रता कैम्प है। कैम्प में एनसीसी परीक्षा से संबंधित विशिष्ट तथा सामान्य विषयों का प्रशिक्षण कैडेटों को दिया जाएगा। जिसमें ड्रिल, मैप रिडिंग ,फायर फायटिंग फायरिंग, नेतृत्व व्यक्तिव विकास सामाजिक चेतना आदि विषयों से अवगत कराया जाएगा।

बटालियन के कमान अधिकारी माननीय कर्नल एच एस घुमन के उद्घाटन संबोधन के साथ ही 22 फरवरी को प्रात: 8 बजे इस पांच दिवसीय कैम्प की शुरूआत करेंगे। इस कैम्प में सीतापुर महाविद्यालय से 22 एस डी 18एस डब्लू तथा ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव से 16एस डी तथा 17 एस डब्लू मिलाकर 73कैडेट कैम्प में शामिल होंगे। जिनके साथ दो एनसीसी अधिकारी कैप्टन एस के टोप्पो , लेफ्टि़ .सरिता देवी तथा पी़.आई स्टाफ प्रशिक्षण हेतु होंगें। इस कैम्प को लेकर कैडेटों में उत्साह एवं जोश दिखाई दे रहा है। कैम्प में एकता और अनुशासन के प्रतीक को पुरा करते हुये कोविड के सभी नियमों का पालन किया जाएगा ।


अन्य पोस्ट