सरगुजा

सकारात्मक कार्य को करने युवा शक्ति बहुत जरूरी
21-Feb-2021 8:38 PM
 सकारात्मक कार्य को करने  युवा शक्ति बहुत जरूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 21 फरवरी। ब्राह्मण समाज इकाई लखनपुर की बैठक 21 फरवरी को प्राचीन स्वयंभू शिव मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई, जिसमें ब्राह्मण समाज इकाई के युवाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया।

 बैठक में प्रमुख विप्र जनों ने ब्राह्मण समाज के युवाओं को समझाइश देते हुए समाज को सहेजने तथा समाज के प्रति पूरे निष्ठा के साथ श्रेष्ठ एवं प्रबुद्ध विप्र जनों के मार्गदर्शन में कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही, जिससे ब्राह्मण समाज को सशक्त बनाया जा सके।

ब्राह्मण समाज के वरिष्ठजनों ने यह भी कहा कि किसी भी सकारात्मक कार्य को करने के लिए युवा शक्ति बहुत जरूरी है। युवा वर्ग पूरे लगन एवं निष्ठा के साथ ब्राह्मण समाज के प्रति कार्य करें तथा ब्राह्मण समाज को सहेजने संवारने के अलावा सशक्त बनाने में सहयोग प्रदान करें।

बैठक में ब्राह्मण समाज इकाई लखनपुर के अध्यक्ष बृजेंद्र पांडे, रवि भूषण पांडे,नगर पंचायत उपाध्यक्ष रामनारायण दुबे,राम सुजान द्विवेदी,नितिश दिहुलिया,जितेश,अजय तिवारी,उपेंद्र दुबे,यतेंद्र पांडे,राकेश पांडे,शक्ति पांडे, उत्कर्ष पांडे,सावन कुमार पांडे,रमेश कुमार पांडे,मोक्ष पांडे,सदानंद पांडे,राकेश,अमृत शर्मा सहित तमाम ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी व युवा सदस्य उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट