सरगुजा
11सौ कुक्कुट को आज किया जाएगा दफन
17-Feb-2021 8:34 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर, 17 फरवरी। पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ. एनपी सिंह ने बताया है कि शासकीय कुक्कुट पालन केन्द्र सकालो में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने पर वहां के कुक्कुट एवं उसके उत्पादों का डिस्पोजल कर दिया गया है।
18 फरवरी से कुक्कुट पालन केन्द्र के एक किलोमीटर परिधि के क्षेत्र में आने वाले ग्राम सरगवां औऱ सकालो के करीब 1147 कुक्कुट, 266 अंडे तथा 58 किलोग्राम दानों का विनष्टीकरण किया जाएगा। इसके लिए 5 टीम की ड्यूटी लगाई गई है जो कोविड गाईड लाईन का अनुपालन करते हुए कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत रूप से कुक्कुट, अंडों एवं दानों के विनष्टीकरण के लिए शासन द्वारा निर्धारित दर पर क्षतिपूर्ति का भुगतान भी किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे