सरगुजा

आज़ाद सेवा संघ ने स्पेशल परीक्षा की तिथि बढ़ाने सौंपा ज्ञापन
15-Feb-2021 7:47 PM
  आज़ाद सेवा संघ ने स्पेशल परीक्षा की तिथि बढ़ाने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 15 फरवरी। आज़ाद सेवा संघ सरगुजा जिलाध्यक्ष रचित मिश्रा के नेतृत्व में सहायक कुलसचिव आर के चौहान को ज्ञापन सौंपकर बताया कि विश्वविद्यालय के द्वारा कुछ दिन पहले स्पेशल एग्जाम का नोटिस जारी किया गया था, कि छात्र 5 से 20 फरवरी तक फॉर्म भर सकते हं,ै लेकिन विश्वविद्यालय के द्वारा पोर्टल पर आवेदन भराना 10 फरवरी से शुरु किया गया, जिसकी वजह से काफी छात्र वंचित रह गए।

विवि के द्वारा तिथि 20 फरवरी 2021 तक कर दिया गया है परंतु उसकी कोई भी ऑफिसियल नोटिस नही जारी किया है,पर अब 20 फरवरी को बढ़ाकर फॉर्म की तिथि 25 फरवरी किया जाए, उसके साथ ऑफिसियल नोटिस भी जारी किया जाए।

स्पेशल एग्जाम में सबसे बड़ी दूसरी त्रुटि है कि उसमें बी कॉम में नए कोर्स के जगह पर पुराना कोर्स दिख रहा है जिससे छात्र काफी असमंजस में है, इसीलिए उसको जल्दी से जल्दी सुधार किया जाए। आज़ाद सेवा संघ अम्बिकापुर के द्वारा मांग की कि 5 दिन तिथि को बढ़ाया जाए और ओल्ड कोर्स से न्यू कोर्स को दर्शाया जाए। ज्ञापन सौंपते समय रणवीर सिंह, हर्ष गुप्ता, प्रतीक गुप्ता, गुरप्रीत सिंह आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट