सरगुजा

ब्राह्मण समाज ईकाई लखानपुर की बैठक संपन्न
14-Feb-2021 8:53 PM
  ब्राह्मण समाज ईकाई लखानपुर की बैठक संपन्न

लखनपुर, 14 फरवरी। स्थानीय प्राचीन स्वय भू-शिव मंदिर प्रांगण में आज 14 फरवरी को ब्राह्मण समाज ईकाई लखानपुर के पदाधिकारी सदस्यों का बैठक एक अंतराल के बाद सम्पन्न हुई।आयोजित बैठक में सम्मानीय विप्रजनो ने ब्राह्मण समाज के संगठन को मजबूती प्रदान करने की दिशा में अपने-अपने विचार साझा किए।सर्व ब्राह्मण समाज संगठन में ब्राह्मण युवाओं की सहभागिता, आर्थिक दृष्टि कोण से ब्राह्मण समाज को मजबूत बनाये जाने तथा बैठक में सहजातिय विप्र बन्धुओं की अधिकाधिक उपस्थिति को लेकर चर्चा की गई इसके अलावा ब्राह्मण समाज से जुड़ी दूसरे अहम पहलुओं पर भी विचार विमर्श किये गये।

इस बैठक में मुख्य रूप से सतनारायण तिवारी, देवेन्द्र दिहुलिया,शशीधर पाडेय,शशी भूषण पांडेय, नरेंद्र पांडेय,मुन्ना पाण्डेय,उपेन्द्र दुबे,डा शैलेश कुमार पाण्डेय, यतेन्द्र पाण्डेय,रवि भूषण पांडेय,रवि चौबे सहित ब्राह्मण समाज ईकाई लखानपुर के विपजन काफी संख्या में उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट