सरगुजा

कट्टे से पार्षद को मारने की धमकी, घर में पत्थर फेंक कर तोडफ़ोड़, बंदी
12-Feb-2021 7:59 PM
  कट्टे से पार्षद को मारने की धमकी, घर में पत्थर फेंक कर तोडफ़ोड़, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 12 फरवरी। मायापुर वार्ड के महिला पार्षद को कट्टे से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज करने और घर पर पत्थर रखकर शीशा व अन्य सामान तोडफ़ोड़ करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    कोतवाली पुलिस के अनुसार पार्षद शमा परवीन पति कलीम अंसारी उम्र 35 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि पुरानी रंजिश को लेकर मायापुर निवासी अब्दुल उर्फ बौधा गुरूवार लगभग 1 बजे पार्षद के घर में पत्थर से हमला किया और जान से मारने का प्रयास किया गया। घर में तोडफ़ोड़ भी किया गया और कटटा से पूरे परिवार को मारने की धमकी दी गई। पार्षद का बडा भाई सलीम अंसारी घर से निकला तो उन्हें देखकर वह भाग गया। उसके पत्थर फेंकने से पार्षद के घर के दरवाजे का कांच तथा फूल गमला टूट गया।

पार्षद का आरोप है कि 20 दिसंबर को भी आरोपी के द्वारा गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई थी। पार्षद की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस धारा 294, 506, 427 के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


अन्य पोस्ट