सरगुजा
हैंडपंप है पानी नहीं
12-Feb-2021 7:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लखनपुर, 12 फरवरी। ब्लॉक क्षेत्र के कई पंचायतों में अभी से ही शुद्ध पेयजल कमी होने की आहट होने लगी है, जबकि गर्मी का मौसम आने में करीब एक माह बाकी है। क्षेत्र के कई गांवों में हैंडपंप खुद बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं।
जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोसगा के आश्रित बस्ती चारपारा में, ग्राम पंचायत लोसगी के मुहल्ला पंडरीपानी में तथा ग्राम जमदरा एवं कुन्नी के वार्ड क्रमांक 07 मं,े ग्राम पंचायत बेलदगी के वार्ड 03 व 04 ग्राम अमदला ग्राम तुनगुरी सरना पारा सहित कई पंचायतों में सार्वजनिक हैंडपंप खराब हालत में पड़े हैं।
क्षेत्रवासियों ने खऱाब हो चुके हैंडपंपों की सुधार किए जाने की मांग करते हुए शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे