सरगुजा

हर परिस्थिति में काम करने को तैयार रहती है पुलिस- भगत
10-Feb-2021 11:34 PM
 हर परिस्थिति में काम करने को तैयार रहती है पुलिस- भगत

  खाद्य मंत्री ने किया महिला हेल्प डेस्क तथा बाल मित्र थाना का उद्घाटन   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 10 फरवरी। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बुधवार को सीतापुर पुलिस थाने में नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क व बाल मित्र थाना का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर शहीद के परिजनों को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री भगत ने कहा कि पुलिस बरसात, ठंड, गर्मी जैसे विषम परिस्थितियों में भी अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन करने में हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों के सुरक्षा की जवाबदेही के साथ ही सामाजिक दायित्वों को भी भली-भांति निभाते हैं। अपराध नियंत्रण से लेकर लोगों को जागरूक करने का काम करते हैं। नव युवकों को हेलमेट पहनने, नशा से दूर रहने तथा वैध लाइसेंस के साथ वाहन चलाने की जानकारी देते हैं।

मक्का खरीदी का शुभारंभ

इसके पूर्व मंत्री श्री भगत ने सीतापुर में विधिवत पूजा अर्चना कर मक्का खरीदी केन्द्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की मांग पर मक्का खरीदी केंद्र की मांग को पूरा किया गया है। मक्का खरीदी केन्द्र शुरू हो जाने से क्षेत्र के मक्का उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य में मक्का बेचने में सहुलियत होगी।

नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम में हुए शामिल

मंत्री अमरजीत भगत सीतापुर के स्टेडियम में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय सुआ, करमा और शैला प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर 187 हितग्राहियों को स्वेच्छानुदान का चेक तथा विगत वर्ष के करमा, शैला नृत्य के 50 दलों को 10-10 हजार रूपए प्रदान किया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा, थाना प्रभारी रूपेश नारंग सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट