सरगुजा

वन अधिकार समिति ने की सुनवाई
09-Feb-2021 8:12 PM
वन अधिकार समिति  ने की सुनवाई

अम्बिकापुर, 9 फरवरी। जिला स्तरीय वन अधिकार समिति द्वारा स्वप्रेरणा से मंगलवार को विकासखण्ड लखनपुर के अंतर्गत आने वाले 12 ग्रामों के 1369 दावाकर्ताओं को सुनवाई हेतु आहुत किया गया था, जिसमें 850 दावाकर्ता उपस्थित हुए एवं 241 दावाकर्ताओं द्वारा दावा के समर्थन में दस्तावेज प्रस्तुत किए गए।


अन्य पोस्ट