सरगुजा

गाडिय़ां भिड़ीं, एक के परखच्चे उड़े, दूसरी पलटी, दो भाई जख्मी
05-Feb-2021 8:48 PM
 गाडिय़ां भिड़ीं, एक के परखच्चे उड़े, दूसरी पलटी, दो भाई जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 5 फरवरी। प्रतापपुर मार्ग में सरगवां के पास बाजार करने जा रहे वाहन व 407 वाहन की जबरदस्त भिड़ंत हो जाने से एक वाहन के परखच्चे उड़ गए, वहीं दूसरी वाहन पलट गई। वाहन में सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाकर दाखिल कराया गया, जहां से एक की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे रेफर किए जाने की खबर है।

जानकारी के अनुसार मायापुर निवासी सुनील गुप्ता और उसका भाई राजा गुप्ता दोनों  वेन से सामान लेकर साप्ताहिक बाजार प्रतापपुर जा रहे थे। सरगवां के पास विपरीत दिशा से आ रही बालू लोड 407 वाहन क्रमांक सीजी 15 डीएफ से वेन की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। वाहनों की रफ्तार इतनी तेज थी कि वेन के परखच्चे उड़ गए। दूसरी ओर बालू लोड वाहन आगे जाकर पलट गई। ओमनी में सवार दोनों भाई को गंभीर चोटें आई है।

घटना के समय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई थी। सूचना पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस बुलाकर घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि एक घायल की स्थिति ज्यादा गंभीर होने पर उसे बाहर कर दिया गया है।


अन्य पोस्ट