सरगुजा
प्रभारी कलेक्टर ने किया मॉडल गोठान का निरीक्षण
04-Feb-2021 7:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर 4 फरवरी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने गुरूवार को उदयपुर जनपद के ग्राम पंचायत दावा में निर्मित मॉडल गोठान का निरीक्षण किया। उन्होंने गोठान में संचालित गतिविधियों का अवलोकन कर उसे सुचारू रूप से संचालित करने हेतु जनपद सीईओ को निर्देशित किया।
तत्पश्चात् ग्राम पंचायत उदयपुर में स्वच्छाग्राही समूह द्वारा संचालित सेग्रीगेशन शेड कार्य का अवलोकन एवं निरीक्षण कर समूह की दीदियों से स्वच्छता पर चर्चा करते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा कर उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने ग्राम पंचायत उदयपुर में राष्टीय राजमार्ग के किनारे निर्मित होने वाले सामुदायिक शैचालय के कार्य हेतु कार्य स्थल का अवलोकन एवं निरीक्षण करते हुए 31 मार्च 2021 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे