सरगुजा

लोसगा में वन संसाधन समिति गठित
03-Feb-2021 8:07 PM
लोसगा में वन संसाधन समिति गठित

लखनपुर, 3 फरवरी। ग्राम लोसगा में वन संसाधन समिति का गठन जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्रपत्र में उल्लेखित अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवास अधिनियम 2006 नियम 2007 यथा संशोधित नियम 2012 के नियम 4 1,(ई) के तहत सामूहिक वन संसाधन सुरक्षा पुनर्जनन एवं प्रबंधन समिति का गठन किया गया। जिसमें सोनूतिर्की ,बाबूलाल बमदेव, आशीष, रेमीश, ओम प्रकाश, मोहर साय, कामेश्वर, आशा बड़ा हरामणि, कमला तेरसा सुमिता सूरज मनी ,सोनामनी पातरस को सर्वसम्मति से समिति के कार्यकारी पदाधिकारी एवं सदस्य बनाये गये ।


अन्य पोस्ट