सरगुजा

पैरावट में लगी आग
03-Feb-2021 7:55 PM
 पैरावट में लगी आग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 3 फरवरी। ग्राम राजपुरी कला पारसनाथ प्रजापति के खलिहान में रखे पैरावट में अचानक आग लग गई। आग लगने की खबर पर आसपास के ग्रामीण काफी संख्या में घटना स्थल पहुंच गए।

आग काफी तेज गति से फैलता देख आसपास के घरों को आग से बचाने के नजरिए से सबसे पहले पानी लाकर बुझाने का प्रयास किया गया। काबू से बाहर होते देख ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को आग लगने की सूचना दी। तत्काल मौके पर अंबिकापुर से फायर ब्रिगेड पहुंच आग पर नियंत्रण पाया, तब जाकर ग्रामवासियों ने राहत की सांस ली। समय रहते ग्रामीणों के द्वारा सजगता नहीं दिखाई गई होती तो आसपास सटे घरों एवं और रखे पैरावट में भीषण आग लगने की संभावना जताई जा रही थी।


अन्य पोस्ट