सरगुजा

युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की पहल
02-Feb-2021 8:35 PM
युवाओं को रोजगार के अवसर  उपलब्ध कराने की पहल

अम्बिकापुर, 2 फरवरी। छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं के तहत प्रदेश के युवाओं को निर्माण कार्यों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु ई-श्रेणी पंजीयन के तहत 20 लाख रूपए तक के कार्य ब्लॉक स्तर पर दिए जाने का प्रावधान है। गैर अनुसूचित क्षेत्रों में स्नातकधारी एवं अनुसूचित क्षेत्रों के लिए हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं के लिए अपने विकासखण्ड के विकास कार्यों में सहभागिता का अवसर मिलेगा। ब्लॉक स्तर तथा नगर निगम सीमा क्षेत्र में पंजीयन एवं स्पर्धा के लिए एक इकाई माना गया है। पंजीयन हेतु विस्तृत जानकारी लोक निर्माण विभाग की वेबसाईट पीडब्ल्यूडी.सीजी.एनआईसी.इन पर प्राप्त की जा सकती है।


अन्य पोस्ट