सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 2 फरवरी। अम्बिकापुर नगर के कोतवाली थाना अंतर्गत बरेजपारा मोहल्ले के नाली में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंचीं हुई थी।
जानकारी के मुताबिक शहर के सदर रोड स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मेन ब्रांच के आगे समलाया मंदिर वाले मार्ग में नाली में रूपेंद्र सोनी नाम के युवक का शव मिला है। बताया जा रहा है कि मृतक का घर घटनास्थल से 75 मीटर की दूरी पर है।
कोतवाली थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। प्रथम दृष्टया युवक की मौत पानी में डूबने से होना प्रतीत हो रहा है। फिर भी सही कारण जानने के लिए विधिवत जांच कराया जा रहा है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आ पाएगी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोहल्लेवासियों के मुताबिक युवक नशे का सेवन करता था। संभवत: युवक नशे में नाली में गिर गया होगा। यह बात भी सामने आई है कि 4 से 5 माह पहले उसने 40 से 45 लाख की जमीन भी बेची थी। मामले की जांच जारी है।