सरगुजा

निर्माणाधीन सडक़ों की गुणवत्ता की जांच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 2 फरवरी। पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव के निर्देश पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना के मुख्य अभियंता के साथ निर्माणाधीन सडक़ों का निरीक्षण किया।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंर्तगत जिले में बनाई जा रही सडक़ों को मुख्य अभियंता एस. एन. श्रीवास्तव और अन्य अधिकारियों के साथ देखा तथा उनकी गुणवत्ता की जांच की। अधिकारियों ने इस दौरान ठेकेदार को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान ग्राम पंचायत केशवपुर, लब्जी, थोर, कतकालो और कंठी के ग्रामवासियों से कार्य को लेकर चर्चा भी की। इस दौरान एक बात जो सबसे अच्छी लगी, जिसे लेकर अधिकारियों ने संतोष प्रकट किया, वह यह था कि सडक़ निर्माण के लिये ग्रामीण स्वस्फूर्त ही अपने कब्जे को खाली करते हुए देखे गये। उन्होंने कहा कि सडक़ निर्माण से उन्हें ही फायदा होगा, जिसके कारण सडक़ पर छोटी-बड़ी अहाता व घर जैसे कब्जे को हटा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि टी.एस. सिंहदेव के पंचायत मंत्री बनने के बाद ये सभी कार्य स्वीकृत हुए और सभी कार्य हो रहे हैं, जिससे कई ग्राम पंचायत जो कि बारिश के दिनों में मुख्य सडक़ों से कट जाते थे, वे सभी अब जुड़ जाएगी और लोगों को आवागमन में होने वाली समस्या नहीं होगी। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सडक़ योजना के अंतर्गत लगभग 46 करोड़ के 49 सडक़ और लगभग 6 करोड रुपये के 35 गौरवपथ का निर्माण प्रगति पर है। पहली बार एक साथ इतनी सडक़ें सरगुजा जिले में बन रही हैं और इसका सीधा फायदा ऐसे ग्राम पंचायतों को मिलेगा, जो किसी कारण से मुख्य सडक़ों से कट जाया करती थीं।
इस दौरान जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता के साथ चीफ इंजीनियर एसएन श्रीवास्तव, इंजीनियर वाई के शुक्ला, सब इंजीनियर अरुण जायसवाल, सहायक अभियंता छितेंद्र दुबे, संदीप रबि के साथ साथ पारस राजवाड़े समेत अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।