सरगुजा
लखनपुर में उद्यमिता जागरूकता शिविर
02-Feb-2021 8:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लखनपुर, 2 फरवरी। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अब्दुल शाकिर एवं जनपद पंचायत उदयपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मार्गदर्शन में 1 फरवरी को उद्यमिता जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके अलावा औद्योगिक नीति 2019-24, वनोपज, हर्बल तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के निर्माण को प्रोत्साहित करने हेतु वनांचल उद्योग पैकेज, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, स्टार्ट अप, स्टैण्ड अप योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं फुड पॉर्क की स्थापना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
शिविरार्थियों को विभिन्न विभागीय योजनाओं का पम्पलेट एवं ब्रोसर प्रदान किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे