सरगुजा
पल्स पोलियो कार्यक्रम आज से
30-Jan-2021 8:21 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर, 30 जनवरी। केन्द्र और राज्य शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो कार्यक्रम 31 जनवरी से 2 फरवरी तक संचालित किया जाएगा। इस दिन जिले के 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी। 31 जनवरी को बूथ लगाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि जिले के प्रत्येक निर्धारित बूथ में वैक्सीनेटर की ड्यूटी लगाई गई है जो बूथ में आए बच्चों को पोलियो दवा पिलाएंगे। पहले दिन पोलियो बूथ में दवा पीने से छूट गए। बच्चों को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
उन्होंने जिले के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अपने आयु समूह के बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने के लिए अवश्य लाएं। इस दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने के अलावा दो गज की दूरी रखी जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे