सरगुजा
वन अधिकार समिति द्वारा 8 गांवों के डेढ़ हजार दावाकर्ताओं की सुनवाई
30-Jan-2021 8:18 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 30 जनवरी। जिला स्तरीय वन अधिकार समिति द्वारा स्वप्रेरणा से निरस्त दावों की सुनवाई के दसवें दिन विकासखण्ड सीतापुर के अंतर्गत आने वाले 8 ग्रामों के 1,474 दावाकर्ताओं की सुनवाई की गई, जिसमें 575 दावाकर्ता उपस्थित हुए एवं 335 दावाकर्ताओं द्वारा दावा के समर्थन में दस्तावेज प्रस्तुत किए गए।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया है कि 1 फरवरी को उदयपुर विकासखण्ड के ग्राम केशगंवा, सानिबर्रा, उदयपुर, पण्डरीडांड़, रिखी, जजगा, एवं नारायणपुर के दावाकर्ताओं की सुनवाई होगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे