सरगुजा
राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु जिले का चयन
23-Jan-2021 9:00 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर, 23 जनवरी। स्वीप कार्य के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिले को राज्य स्तरीय जिला पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। यह पुरस्कार राष्ट्रीय मतदाता दिवस राज्य स्तरीय समारोह में वर्ष 2020 के लिए दिया जा रहा है। राज्य स्तरीय समारोह 25 जनवरी को इंद्रिरा गांधी कृषि महाविद्यालय रायपुर केे सभागार में 25 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार झा को उक्त जानकारी देते हुए इस दिन समारोह स्थल पर प्रात: 9.30 बजे उपस्थित होने के लिए कहा है। कार्यक्रम में पुरस्कार ग्रहण करने के लिए जिले में पदस्थ किसी भी अधिकारी को नामांकित करने की सलाह दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे