सरगुजा

मैनपाट में मृत कौआ मिला, सैंपल भेजा बर्ड फ्लू की आशंका से सहमे ग्रामीण
23-Jan-2021 8:32 PM
मैनपाट में मृत कौआ मिला, सैंपल भेजा बर्ड फ्लू की आशंका से सहमे ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 23 जनवरी। सरगुजा जिला के मैनपाट में आज एक मृत कौआ के मिलने से हडक़ंप मच गया। सूचना पर पशु विभाग की टीम मौके पर पहुंच मृतक हुए कौआ का सैंपल ली है। विभाग का कहना है कि प्राथमिक तौर पर कौआ की मौत अन्य कारणों से होना प्रतीत हो रहा है लेकिन पड़ोसी राज्यों में फैले बर्ड फ्लू बीमारी की आशंका से ग्रामीण भयभीत हैं।

जानकारी के मुताबिक मैनपाट नर्मदापुर में बस स्टैंड के समीप बृजेश गुप्ता के घर के पीछे आज सुबह एक मृत कौआ के मिलने से सनसनी फैल गई। उनके द्वारा इसकी जानकारी पशु विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे विभाग की टीम ने पूरी सतर्कता के साथ मृत कौआ का सैंपल लेकर कफन दफन कर दिया। वहीं पशु विभाग द्वारा सैंपल की रिपोर्ट नहीं आने तक ग्रामीणों को सतर्क रहने की भी सलाह दी गई है।

पशु विभाग के डॉ. सुनील मिंज का कहना है कि सैंपल लेकर जिले में भेजा गया है, उसके बाद सैंपल की जांच हेतु रायपुर भेजा जा रहा है। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। उन्होंने कहा कि प्राथमिक तौर पर कौआ की मौत अन्य कारणों से होना प्रतीत हो रहा है।


अन्य पोस्ट