सरगुजा

चिकित्सा अफसरों-कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगा
20-Jan-2021 10:48 PM
चिकित्सा अफसरों-कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 20 जनवरी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के समस्त चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारियों ने 20 जनवरी को कोविड 19 का टीका लगवाया। 

टीकाकरण के लिए सभी लोगों में उत्साह का माहौल था तथा सभी ने टीकाकरण के पश्चात टीकाकरण स्थल पर 30 मिनट तक डॉक्टर्स की निगरानी में बिताया। 30 मिनट रूकने के पश्चात् सभी चिकित्सक, अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कार्यालय पहुंचकर कार्य संभाला। किसी को भी टीकाकरण के दौरान कोई परेशानी या तकलीफ नहीं हुई।

इस सत्र में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पुष्पेन्द्र राम, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अमीन फिरदौसी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. आयुष जायसवाल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शान्डिल्य, जिला नोडल अधिकारी डॉ. एक्का, डॉ. प्रणव, गौरव सिंहदेव, भीम राम, प्रशांत, वशीउर रहमान, संतोष भारद्वाज, मलयज वर्मा, नरेन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित थे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में आगे आए और टीकाकरण करवाएं। टीकाकरण के पश्चात दो गज दूरी मास्क है जरूरी को अपनाना है। दूसरा टीकाकरण ठीक 28 दिन बाद होगा, जिसकी सूचना एसएमएस फोन काल के जरिये हितग्राही तक पहुचेंगी।
 


अन्य पोस्ट