सरगुजा

फुटबॉल, दूसरे दिन नवा करकोली और महेशपुर जीते
06-Jan-2021 8:56 PM
फुटबॉल, दूसरे दिन नवा करकोली और महेशपुर जीते

अम्बिकापुर, 6 जनवरी। जिला मुख्यालय से लगे बलसेडी गांव में बलसेडी नॉकआउट फुटबाल टूर्नामेंट में दूसरे दिन बुधवार को दो मैच खेले गए, जिसके पहले मैच में महेशपुर और दूसरे मैच में नवा कोरकोली की टीम विजयी रही।

बलसेडी नॉकआउट फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो मैच खेले गए हैं.पहला मैच महेशपुर और जगन्नाथपुर के बीच खेला गया. जिसमे महेशपुर के खिलाडी डोमन राजवाड़े ने पांचवें मिनट में एक गोल किया, जिसके बाद ये बढ़त अंत तक बनी रही और महेशपुर की टीम ने ये मुकाबला एक गोल से जीत लिया, वहीं दूसरे मुकाबले मे कल्याणपुर और नवा करकोली की टीम आमने सामने थी, जिसमें नवा करकोली के खिलाड़ी खलेश्वर राजवाड़े ने पहले हॉफ में पहला गोल किया। जिसके बाद नवा करकोली के ही खिलाड़ी जुगेश्वर राजवाड़े ने दूसरे हॉफ मे अपनी टीम के लिए दो गोल किए और इस मैच को नवा करकोली ने तीन गोल से जीत लिया।


अन्य पोस्ट