सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 29 दिसम्बर। वर्तमान सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले में विकाससखण्ड स्तरीय फोटो प्रदर्शनी लगाई जा रही है। इसी क्रम में आज उदयपुर विकासखण्ड मुख्यालय में साप्ताहिक बाजार स्थल पर फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का अवलोकन बुजुर्ग, युवा सहित दूरस्थ अंचलों से बाजार आये ग्रामीणों ने भी किया। फोटो प्रदर्शनी से दूर-दराज के ग्रामीणों को भी शासन की योजनाओं की जानकारी मिल रही है। फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करने वालो को पाम्पलेट और योजनाओं की पुस्तिका सहित जानकारी भी दी जा रही है।
उदयपुर विकासखण्ड के दूरस्थ वनांचल के ग्राम पहाड़ कोरजा के महंगू राम, बाकोई के श्री श्याम मिंज, चकेरी के चंदन सिंह आरमो तथा खोटरी के श्री शिव कुमार ने फोटो प्रदर्शनी को उपयोगी बताते हुए कहा कि हमे इन योजनाओं के बारे पता नही था फोटो से पता चल रहा कि ऐसी भी योजना सरकार चला रही है। इसप्रकार की फोटो प्रदर्शनी गांव- गांव में आयोजित होनी चाहिए।