सरगुजा

कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस पर राजीव गांधी बुक बैंक शुरु
28-Dec-2020 9:13 PM
  कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस पर राजीव गांधी बुक बैंक शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 28 दिसंबर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस के अवसर पर एनएसयूआई सरगुजा के द्वारा जिला पंचायत सभापति आदित्येश्वर शरण सिंह देव के हाथों इस कार्यक्रम का पोस्टर का विमोचन करवा कर शुरुआत किया गया।

आदित्येश्वर ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम के लिए बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इससे ब्लॉक स्तर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलाया जाए, ताकि इसका लाभ अधिक से अधिक छात्रों को मिल सके और एनएसयूआई सरगुजा को इसकी जिम्मेदारी दी।

एनएसयूआई जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए कोरोनाकाल के दौरान आर्थिक तंगी झेल रहे छात्रों हेतु छोटी-छोटी बुक बैंक का आयोजन कर राजीव गांधी बुक बैंक के माध्यम से नई पीढ़ी को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए हमारी पहल है जिसमें जो छात्र पढ़ाई कर चुके हैं, वो अपनी पुस्तक हमें दें और हम उन गरीब छात्रों तक उसे पहुचा कर उनके शिक्षा में हो रही दिक्कत को दूर कर सके। हमारा नारा है आओ करे पुस्तक दान ,मिलकर दिलाए सबको ज्ञान।

हिमांशु जायसवाल ने आगे बताया कि हमने 3 नंबर जारी किया है जिसके माध्यम से हम पुस्तक लेंगे और जरूरतमंदों को पहुचायेंगे और जिला कांग्रेस कार्यालय कोठीघर में लाइब्रेरी बना कर छात्रों को आमंत्रित करेंगे ताकि वो अपने जरूरत की पुस्तक वाहां से प्राप्त कर सकेंगे।

कार्यक्रम में हिमांशु अग्रवाल, आकाश अग्रहरि, आकाश यादव,सोमा मुखर्जी,अभिषेक सोनी, वैभव पांडेय,देवेंद्र,गणेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट