सरगुजा

स्वच्छता अभियान की धज्जियां, नालियों का पानी सडक़ पर, बदबू से लोग हलकान
28-Dec-2020 9:12 PM
 स्वच्छता अभियान की धज्जियां, नालियों का पानी सडक़ पर, बदबू से लोग हलकान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 28 दिसंबर। नगर पंचायत सीतापुर के वार्डों में सफाई के अभाव से गंदगी अटा पड़ा है। वार्ड की सडक़ें मलबा से लबरेज हैं। वहीं नालियों से बजबजाती बदबू से लोगों का जीना मुहाल है। वार्डवासियों ने जल्द सफाई कराने की मांग की है।

वार्ड वासियों का कहना है कि सफाई न होने से नालियां पूरी तरह जाम हो चुकी है, जिसके कारण लोगों को निस्तार में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी से मच्छर भी पनप रहे हैं, जिसके चलते मलेरिया और अन्य बीमारी फैलने का खतरा काफी बढ़ गया है।

वार्ड वासियों ने आगे बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में 15 वार्ड हैं, कुछ वार्ड तो ऐसे हैं जहां महीनों बीत जाने के बाद भी सफाई कर्मी नहीं पहुच पाते हैं। क्षेत्र के आधे से अधिक वार्डों की नालियां पूरी तरह जाम हो चुकी है जिससे पानी ओवरफ्लो होकर सडक़ों पर बह रहा है जिससे वार्डवासियों का आना-जाना भी दूभर हो चला है। समस्या को देखकर वार्डवासी लगातार नगर पंचायत कार्यालय में जाकर शिकायत कर रहे हैं, पर अधिकारी सफाई कर्मी का अभाव बताते हैं। समस्या को देखते हुए वार्डवासियों ने जल्द सफाई कराने की मांग की है।

इस विषय पर सीएमओ एस के तिवारी से चर्चा करने पर बताया गया कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। नगर पंचायत में सफाई कार्य की देखरेख करने के लिए कर्मचारी नियुक्त किया गया है। जानकारी लेकर सभी वार्डों की सफाई जल्द करा दिया जाएगा।


अन्य पोस्ट