सरगुजा
पति के साथ बहस,ज़हर पीकर खुदकुशी
27-Dec-2020 9:06 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बचेली, 27 दिसंबर। थाना कुआकोंडा के अंतर्गत ग्राम मोलसनार में शनिवार को एक महिला ने ज़हर खाकर खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार ग्राम मोलसनार के मडक़ापारा निवासी 50 वर्षीय महिला मुल्ले मरकाम, पति रामा मरकाम ने शनिवार की रात 7.15 बजे जहर खा लिया। महिला के शराब पीने पर पति ने मना किया तो बहस के दौरान महिला ने ज़हर पी लिया। तत्काल अपोलो अस्पताल बचेली लाया गया, जहॉ डॉक्टरो ने मृत घोषित किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे