सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 30 जनवरी। एसआईआर प्रक्रिया के दौरान फॉर्म-7 के कथित दुरुपयोग कर कांग्रेस के परंपरागत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने की साजिश किए जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस खुलकर सामने आ गई है। कांग्रेस नेताओं ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों पर सीधा हमला बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया और चेतावनी दी कि वैध मतदाताओं के नाम काटने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि सुनियोजित तरीके से पात्र मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस ने मांग की कि इस तरह के मामलों में शामिल दोषियों पर तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र के उदयपुर तहसील अंतर्गत ग्राम डाँडग़ांव में एक विशेष समूह के लगभग 70 लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए फॉर्म-7 में गलत जानकारी दी गई। आरोप है कि जीवित मतदाताओं को मृत बताया गया, जबकि गांव में निवासरत लोगों को बाहर गया हुआ दर्शाकर उनके नाम हटाने की सिफारिश की गई। कांग्रेस ने कहा कि इससे पूर्व उदारी, बकना और राजा कटेल क्षेत्रों से भी इसी प्रकार के मामले सामने आ चुके हैं।
कांग्रेस ने इसे गंभीर अपराध बताते हुए कहा कि इस तरह के कृत्य के लिए कानून में सख्त सजा का प्रावधान है। पार्टी ने प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने, पात्र मतदाताओं के नाम सुरक्षित रखने तथा झूठी शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करने वालों की जिम्मेदारी तय करने की मांग की है।
कलेक्टर ने प्रतिनिधिमंडल को मामले की जांच कराए जाने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रतिनिधिमंडल में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनय शर्मा ‘बंटी’, लीगल सेल अध्यक्ष हेमंत तिवारी तथा यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विकल झा शामिल रहे।


