सरगुजा

गांधी पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि
30-Jan-2026 10:48 PM
गांधी पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

ड्राई डे न घोषित करने पर भाजपा सरकार की निंदा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,30 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में दोपहर 12 बजे दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इससे पूर्व प्रात: 8 बजे कांग्रेस सेवादल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजीव भवन से प्रभात फेरी निकालकर गांधी चौक स्थित बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

प्रभात फेरी के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, सेवादल के प्रदेश महासचिव एवं सरगुजा प्रभारी विनीत विशाल जायसवाल तथा सेवादल जिला अध्यक्ष लोकेश कुमार की उपस्थिति में पार्टी एवं सेवादल कार्यकर्ताओं ने गांधी प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई भी की। इस दौरान ‘रघुपति राघव राजा राम’ और ‘वंदे मातरम’ जैसे प्रेरणादायक भजनों के माध्यम से गांधी जी के संदेशों को दोहराया गया।

कार्यक्रम में कांग्रेस सेवादल महिला जिलाध्यक्ष प्रीति सिंह सहित आकाश, आशीष, जवाहर सोनी, विनोद इक्का, शिवम, बाल्केश्वर तिर्की, वीरेंद्र पाठक, विनोद सिंह, बीजू, नवनीत तिवारी, देविका सिंह, भारत सिंह, मो. मुनव्वर, विशाल, लुकास एक्का, इरफान अंसारी, दीपक कुमार, अल्वीन विश्वकर्मा, अतुल कुमार, तुलेश्वर यादव, हेमंत सिन्हा, ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह धंजल, जगन्नाथ कुशवाहा, ए.पी. शांडिल्य, संजय सिंह, दुर्गेश गुप्ता, अनूप मेहता, जमील खान, नरेंद्र विश्वकर्मा, रजनीश सिंह, सोहन जायसवाल, शांतनु मुखर्जी, अविनाश कुमार, परवेज आलम गांधी, अमित वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक ने 30 जनवरी को ड्राई डे घोषित न किए जाने पर प्रदेश की भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि परंपरागत रूप से गांधी जी के शहादत दिवस पर शराब दुकानें बंद रखी जाती रही हैं, ताकि समाज तक उनके सदाचार और नैतिक जीवन के संदेश को पहुंचाया जा सके। वर्ष 2025 में भी इस दिन ड्राई डे घोषित किया गया था, किंतु यह पहली बार है जब भाजपा सरकार ने 30 जनवरी को ड्राई डे घोषित नहीं किया।

श्री पाठक ने आरोप लगाया कि संघ परिवार क्रमिक चरणों में महात्मा गांधी को खारिज करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन यह कभी संभव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि भले ही संघ परिवार की विचारधारा कुछ भी हो, विश्व पटल पर भारत की पहचान गांधी के देश के रूप में ही है।


अन्य पोस्ट