सरगुजा

देव स्थल के पेड़ पर दिखे सफेद रंग के तीन पक्षी, वन विभाग ने संजय पार्क में रखा
30-Jan-2026 10:52 PM
 देव स्थल के पेड़ पर दिखे सफेद रंग के तीन पक्षी, वन विभाग ने संजय पार्क में रखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 30 जनवरी। सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम बेलदगी में देव स्थल के समीप स्थित एक पुराने सेमर के पेड़ पर 25 जनवरी को सफेद रंग के तीन पक्षी देखे गए। इसकी जानकारी मिलने के बाद गांव और आसपास के क्षेत्रों से लोग उन्हें देखने पहुंचे।

ग्रामीणों का कहना है कि वे इन पक्षियों को पौराणिक गरुड़ से जोडक़र देख रहे हैं और इसी विश्वास के चलते देव स्थल में पूजा-पाठ किया जाने लगा। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और श्रद्धालु मौके पर एकत्र हुए।

मामले की सूचना मिलने पर लखनपुर वन विभाग की टीम अधिकारियों के निर्देश पर गांव पहुंची। वन विभाग के अनुसार, तीनों पक्षियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर अंबिकापुर स्थित संजय गांधी उद्यान (संजय पार्क) में रखा गया है। विभाग का कहना है कि यह कार्रवाई पक्षियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई।

वन विभाग द्वारा पक्षियों को ले जाने के बाद कुछ ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। 30 जनवरी को ग्रामीणों का एक समूह लखनपुर क्षेत्र के कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल के निवास पहुंचा, हालांकि उनके उपस्थित नहीं होने पर जिला पंचायत सदस्य विजय अग्रवाल से इस विषय में चर्चा की गई। ग्रामीणों ने पक्षियों को पुन: देव स्थल में लाने की मांग रखी।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वन विभाग की कार्रवाई से उनकी धार्मिक आस्था प्रभावित हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पक्षियों को वापस देव स्थल में नहीं लाया गया, तो वे आंदोलन और चक्काजाम जैसे कदम उठा सकते हैं।

 वन विभाग की ओर से इस संबंध में आगे की कार्रवाई या निर्णय पर अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।


अन्य पोस्ट