सरगुजा

मकर संक्रांति पर गांधी स्टेडियम में सजेगा पतंग महोत्सव
14-Jan-2026 10:27 PM
मकर संक्रांति पर गांधी स्टेडियम में सजेगा पतंग महोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 14 जनवरी। मकर संक्रांति के अवसर पर अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में एक बार फिर रंग-बिरंगी पतंगों से आसमान सजेगा। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सरगुजा सेवा समिति द्वारा 15 जनवरी को भव्य पतंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं।

सरगुजा सेवा समिति द्वारा विगत 18 वर्षों से लगातार पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जो अब शहर की परंपरा बन चुकी है। इस वर्ष भी गांधी स्टेडियम में ‘पतंग काटो प्रतियोगिता’ एवं ‘फैंसी पतंग प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

आयोजकों के अनुसार, इस बार भी बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है। सैकड़ों की संख्या में पतंगबाजों के प्रतियोगिता में भाग लेने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे आयोजन को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरगुजा सेवा समिति ने इस बार चायनीज माझा के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। साथ ही प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों के धागों की समिति द्वारा जांच की जाएगी। जांच में सुरक्षित पाए जाने वाले धागों के साथ ही प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।

सरगुजा सेवा समिति के महासचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य मकर संक्रांति को पारंपरिक, सुरक्षित एवं उत्साहपूर्ण माहौल में मनाना है, ताकि बच्चे, युवा और परिवारजन बिना किसी खतरे के इस उत्सव का आनंद उठा सकें।


अन्य पोस्ट