सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर 13 जनवरी। ग्राम कटिंदा में गुम युवक की गांव के ही कुएं में तैरती लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना उपरांत लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक महेंद्र सिंह पिता संबल साय ग्राम कटिंदा निवासी 8 जनवरी से लापता था। परिजनों के द्वारा खोजबीन के बाद लखनपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। वहीं 13 जनवरी मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे कुएं में तैरते लाश ग्रामीणों के द्वारा देखा गया और इसकी सूचना लखनपुर पुलिस और परिजनों को दी गई।
सूचना पर लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची परिजनों और ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला। शव का शिनाख्त गुम इंसान महेंद्र सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द किया है। घटना के बाद से परिवारजनों में शोक का माहौल व्याप्त है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने उपरांत ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। बताया जा रहा है कि मृतक की विगत 6 माह से दिमागी स्थिति ठीक नहीं थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


