सरगुजा

मवेशी चोर गिरोह का भंडाफोड़, 7 आरोपी गिरफ्तार
13-Jan-2026 10:23 PM
मवेशी चोर गिरोह का भंडाफोड़, 7 आरोपी गिरफ्तार

4 मवेशी, नगदी व 20 लाख का सामान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 13 जनवरी। थाना कोतवाली एवं साइबर सेल पुलिस की संयुक्त टीम ने मवेशी चोरी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 रास मवेशी, 12,300 रुपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त कार और पिकअप सहित कुल लगभग 20 लाख रुपये का मशरुका जब्त किया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी अंकित तिवारी, निवासी चांदनी चौक घुटरापारा ने 13 जनवरी की सुबह थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि खैरबार रोड नहर किनारे कुछ लोग गाय-बछड़ों को रस्सी से बांधकर पिकअप में लोड कर रहे थे। संदेह होने पर प्रार्थी ने उनका पीछा किया, जिसके बाद उक्त वाहन रनपुरखुर्द बस्ती के आगे जंगल में खड़े मिले।

सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मौके से बलेनो कार (क्रमांक जेएच-24-डी-8465) और पिकअप वाहन (क्रमांक  जेएच-01-ईएक्स-4982) में सवार 7 लोगों को पकड़ा। पिकअप में 4 मवेशी लोड पाए गए। पूछताछ में आरोपियों ने मवेशियों की चोरी कर उन्हें झारखंड के गुमला ले जाकर बिक्री करना स्वीकार किया।

गिरफ्तार आरोपियों में मो. अकरम अंसारी, असलम खान, इरबाज खान, अमजद खान, शाहरूख अंसारी, फिदाउल अंसारी एवं अब्बु सहाब अंसारी शामिल हैं, जो सभी झारखंड के निवासी बताए गए हैं। आरोपियों के विरुद्ध धारा 303(2) बीएनएस सहित छत्तीसगढ़ कृषक परीक्षण अधिनियम 2004 एवं पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट